South Africa दौरे के लिए भारतीय टीम में हुए बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर

Posted by

Share this on:

भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टी-20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ी सीरीज खेलेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने टी-20, टेस्ट और वनडे तीनों फार्मेट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे और टेस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. वहीं, टी-20 स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. 

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 10 दिसंबर, दिन रविवार, डरबन में खेला जाएगा. 

टी-20, टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम    

टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा.

टी-20 टीम : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

वनडे टीम : रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (सी)(विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

देखें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *