,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 सितंबर को झारखंड दौरा, रांची पुलिस ने तैयारियों को लेकर की आवश्यक बैठक

Posted by

Share this on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल यानी 15 सितंबर को झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इस विशेष दौरे को लेकर शनिवार को रांची के नगर पुलिस अधीक्षक ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, दरोगा, सहायक दरोगा और अन्य पुलिसकर्मियों को विधि-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 सितंबर को सुबह 8:45 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर पहुंचेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे। जमशेदपुर में पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे और 21 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वे रोड शो करते हुए गोपाल मैदान पहुंचेंगे, जहां वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3000 से अधिक जवान तैनात

कार्यक्रम के बाद, प्रधानमंत्री दोपहर 1:45 बजे रांची लौटेंगे और फिर अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। जमशेदपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली गई है, जिसमें 3000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *