सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू (Abhishek Prasad Pintu) को अवैध खनन मामले में जांच के लिए ईडी ने आज यानी 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने पिंटू को 11 बजे ऑफिस आने को कहा था, लेकिन खबर लिखे जांने तक अभिषेक पिंटू ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे.
बता दें कि ED ने बीते 3 जनवरी को 12 ठिकानों पर रेड की थी, जिसमें अभिषेक प्रसाद पिंटू का आवास भी शामिल था. छापेमारी के बाद ईडी ने समन भेजकर पिंटू को 16 जनवरी को ईडी दफ्तर आने को कहा गया था.
इस मामले पर होनी है पूछताछ
बता दें कि ED झारखंड में 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ करेगी. इस मामले में ईडी पहले भी कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
इनके ठिकानों पर हो चुकी है छापेमारी
3 जनवरी यानी जिस दिन ईडी ने पिंटू के आवास पर छांपेमारी की थी, उेसी दिन ईडी ने साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव और ग्रिड कंसल्टेंट विनोद सिंह सहित कई ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. ईडी ने साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव और ग्रिड कंसल्टेंट के मालिक विनोद सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे.
Leave a Reply