प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने राज्य को 6 नए वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसके बाद वो भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग से ही जमशेदपुर स्थित सभा में पहुंच गए. सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने जेएमएम,कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला. पीएम के हमले का पहले जेएमएम और अब आरजेडी ने जवाब दिया है.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की उपाध्यक्ष अनीता यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी से स्पष्ट हो रहा है कि वे बौखलाए हुए हैं. उनकी सरकार महिला, आदिवासी, दलित, और पिछड़े वर्ग के खिलाफ है।
महागठबंधन की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश
अनीता यादव ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से भाजपा का एकमात्र उद्देश्य सरकार को अस्थिर करना रहा है। उनके मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें सिर्फ भाजपा शासित राज्यों तक सीमित नहीं रहना चाहिए।
प्रधानमंत्री पर आरोप
अनीता यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि वे वास्तव में निष्पक्ष हैं, तो उन्हें मणिपुर की स्थिति पर बात करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर की जनता प्रधानमंत्री के विदेश दौरों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है, लेकिन मोदी वहां नहीं जाते।
उन्होंने यूपी और मध्य प्रदेश में हो रहे महिलाओं के बलात्कार, दलितों और आदिवासियों के शोषण, और छत्तीसगढ़ में जंगलों की कटाई के मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री से प्रतिक्रिया की मांग की।
Leave a Reply