लातेहार : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जोहार यात्रा के दौरान लातेहार में दो-दो ड्रिगी कॉलेज के शिलान्यास के 10 महीने गुजर जाने के बाद भी पठन-पठान शुरू नहीं हुआ है, ऐसे में आज यानी बुधवार को आजसू पार्टी, हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाली थी. इसकी सूचना मिलते ही एक दिन पूर्व यानी मंगलवार की रात्रि ही पुलिस द्वारा आजसू जिला अध्यक्ष अमित पाण्डेय, केंद्रीय सदस्य राकेश सिंह और जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया गया. आजसू नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बुधवार को थाना गेट के सामने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. पुलिस द्वारा आजूस नेताओं के गिरफ्तारी का विरोध पलामू और गढ़वा में भी देखने को मिला. वहां भी सीएम का पुतला दहन किया गया.
वहीं, जेल से बाहर निकलने के बाद आजसू जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने कहा कि आजसू पार्टी आंदोलन से जन्मी पार्टी है, वो लाठी, गोली, जेल से नहीं डरती है. उन्होंने कहा कि जितना आंदोलन को दबाया जाएगा, उतना ही आंदोलन उग्र होगा. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी डिग्री कॉलेज में ताला खुलवाने का जो आंदोलन शुरू किया है, वह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन की सरकार दम भर कर बोलती है कि बोलने की आजादी है, लेकिन आवाज उठाने पर उसे दबाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में अपनी आवाज उठाने और विरोध करने का अधिकार सभी को है, लेकिन आवाज उठाने पर सरकार के कहने पर जिला प्रशासन द्वारा जिस तरह की रवैया अपनाया गया है, वह ठीक नहीं है. मौके पर जिला प्रवक्ता रितेश पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Leave a Reply