लातेहार : ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूर की मौत, रेल परिचालन बाधित

Posted by

Share this on:

लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर एक हादसा हुआ है. इश हादसे में दो मजदूरों की मौत की सूचना मिली है. यह रेल हादसा केचकी रेलवे स्टेशन के पास हुई है. 

ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि मृतक दोनों मजदूर ईंट भट्टा में काम करते थे.

रोका गया रेल परिचालन  

युवकों के शव को हटाने के लिए आरपीएफ पुलिस और बरवाडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. थोड़ी देर के लिए ट्रेन परिचालन को रोका गया है. घटना केचकी और मंगरा के बीच कचनपुर में पोल संख्या 268/20 के बीच हुई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *