,

ड्रिग्री कॉलेज में 27 दिसंबर से पहले शुरू हो पढ़ाई, नहीं तो CM के कार्यक्रम का आजसू पार्टी करेगी विरोध : अमित पांडेय

Posted by

Share this on:

लातेहार जिले में आगामी 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम होना है. सीएम के इस कार्यक्रम से पहले आजसू पार्टी के लातेहार जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने 23 दिसंबर को प्रेस वार्ता की. यह प्रेस वार्ता चंदनडीह स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया. 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछली बार जब, 14 फरवरी को लातेहार आए थे, तब भी उन्होंने जिले की जनता और छात्रों को ठगा था. अब यहां के छात्र और आम जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. 

दस महीने बाद भी नहीं हुई डिग्री कॉलेज में पढ़ाई शुरू 

अमित पांडेय ने अपने पीसी में कहा कि पिछली बार सीएम जोहार यात्रा के दौरान लातेहार पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने जिले में दो डिग्री कॉलेजों के भवनों का उद्घाटन किया था. लेकिन दुख की बात ये है कि उद्घाटन के दस महीने बीत जाने के बाद भी यहां पढ़ाई शुरू नहीं की गई है. जिसके वजह से यहां के छात्र आज भी बाहर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वो लातेहार जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि पहले कॉलेज में पढ़ाई शुरू करवाएं फिर लातेहार की धरती पर आएं.

ये नहीं हुआ तो 27 को आजसू पार्टी करेगी विरोध प्रर्दशन 

जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एक बार फिर 27 दिसंबर को लातेहार की धरती पर आ रहे है. अगर, सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा 27 दिसंबर से पहले कॉलेज में पढ़ाई शुरू नहीं करवाई जाती है तो आजसू पार्टी और जिले की जनता, सीएम के आगमन पर उनका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी. प्रेस वार्ता के दौरान अमित पांडेय के साथ कोषाध्यक्ष सद्दाम अंसारी भी मौजूद रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *