झारखंड के पलामू में राजद ने 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चुनावी ताकत को और मजबूत करने के लिए संगठन ने विचार किया है कि पलामू के बेतला में राजद नेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और यह प्रशिक्षण दो दिन का होगा जिसे आज यानी कि 16 दिसंबर से शुरू होगा. जिसके लिए शिविर लगाया जाएगा. बता दें, प्रशिक्षण को इसी शिविर में दिया जाएगा.
झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी. तैयारी जोर-शोर से शुरू किया गया है. राजद के संगठन अपने कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण का आयोजन कर रहे है. इस प्रशिक्षण को शनिवार से पलामू के बेतला नेशनल पार्क शुरू में किया गया है.बता दें, शिविर में राजद के कई दिग्गज नेता भी भाग ले रहे हैं.
प्रशिक्षण शिविर में यह दिग्गज नेता होंगे शामिल
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण शिविर में जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई दिग्गज भाग ले रहे हैं. वहीं इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को भी भाग लेना था लेकिन वो मौजूद नहीं रहेंगे.
इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव और उनकी रणनीतियों के बारे में कई टिप्स और ट्रिक्स दिए जाएंगे. मीडिया से बात करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि “यह प्रशिक्षण शिविर दो दिनों तक चलेगा और इस प्रशिक्षण में जिसमें कई बड़े नेता भाग लेंगे.”
राजद झारखंड के इन सीटों पर दावा पेश किया है
राजद ने झारखंड में चार लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के तहत दावा ठोका है. राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा लोकसभा सीट पर अपना दावा पेश किया है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है.
हालांकि, पलामू और चतरा यह दोनों राजद का गढ़ भी रहा है. शनिवार से हो रहे प्रशिक्षण शिविर में के राष्ट्रीय जनता दल पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर खुद की दावेदारी को और अधिक मजबूत करेगा. साथ ही एक लंबे अरसे के बाद पलामू और लातेहार में राष्ट्रीय जनता दल का बड़ा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार, रांची
Leave a Reply