झारखंड राज्य कबड्डी संघ (Jharkhand State Kabaddi Association) के द्वारा रांची में पहली बार झारखंड प्रीमियम कबड्डी लीग (Jharkhand Premium Kabaddi League) 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित लीग को लेकर रविवार को चयनित खिलाडियों को आठ टीमों के मालिकों के ऑक्शन के माध्यम से खरिदारी की.
पहली बार आयोजित प्रीमियम लीग को लेकर टीम के खरिदारों में काफी उत्साह देखा गया. सात घंटों के आक्शन में रांची के सम्मी कबड्डी खिलाड़ी की बोली सबसे अधिक लगी. आठों टीमों के मालिकों ने अपने लिए टीमों में 12-12 खिलाड़ियों को खरिदारी की. प्रतियोगिता के लिए 96 खिलाडियों को खरीदा गया.
खिलाडियों में सबसे अधिक सौरव कुमार, रांची राहुल कुमार, उत्तर प्रदेश मुकेश उरांव, रांची रंजन उरांव, रांची सैमी सिंह, रांची सौमिक सिंह, रांची सत्यम कुमार बिहार के रहे. इस मोके पर 8 टीमों के मालिक एवं टीम प्रशिक्षक ऑक्शन में शामिल हुए.
Leave a Reply