Ranchi: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Jharkhand) में पीजी के विभिन्न विषयों में बची हुई 143 सीट पर दूसरे चरण की काउंसलिंग आज यानी 12 जुलाई से शुरू हो रही है.
बात करें 143 सीट कि तो इनमें से 41 सीट अनारक्षित के लिए है, 24 सीट EWS के लिए है, 24 सीट एससी के लिए वहीं 09 सीट एसटी और 45 सीट ओबीसी वर्ग के लिए होगा.
इस नामांकन प्रक्रिया में ऐसे अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने सीयूइटी-पीजी 2024 में भाग लिया हो और स्कोर भी प्राप्त किया हो.
जिन विद्यार्थियों ने पहले ऑनलाइन फॉर्म भरा हो तथा उनका नाम 4 जून 2024 को लिस्ट में आ गया था उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है.
Leave a Reply