पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) को आखिर कौन नहीं जानता? इन्हें बाबा बागेश्वर के नाम से भी जाना जाता है. बड़े-बड़े समस्याओं को सुलझाने का अंदाज हो या फिर कथा पढ़ने का तरीका, बाबा के इन सारी चीजों से लोग खूब प्यार करते हैं.
बाबा को देखने और उनकी एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. वहीं, अब झारखंड की राजधानी रांची के लोगों के लिए बाबा बागेश्वर का दर्शन करना आसान होने वाला है. बता दें कि बाबा बागेश्वर बहुत जल्द रांची की धरती पर पधारेंगे. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक रांची के हिंदू संगठन सन्यासी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी से बात हो चुकी है और उन्होंने रांची आने की अपनी स्वीकृति दे दी है.
वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम और हनुमंत कथा आयोजन को लेकर नेता के पक्ष व विपक्षों के बीच राजनीतिक जंग छीड़ गई है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम रोकने के लिए इस मुद्दे को हाई कोर्ट तक घसीट रहे हैं.
हालांकि, झारखंड के पलामू में प्रस्तावित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर हनुमंत कथा आयोजन समिति की रिट याचिका की आंशिक सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में हो गई है. यह सुनवाई हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम कुमार चौधरी की अदालत में हुई. मामले की अगली सुनवाई की तिथि 30 नवंबर तय की गई है. बता दें, प्रार्थी ने याचिका दायर कर बताया कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार का कार्यक्रम रजवाडीह में 10 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक प्रस्तावित हुई है. इस बात की जानकारी पलामू के उपायुक्त के पत्र के माध्यम से दी गई है
Leave a Reply