झारखंड समेत पूरे देश में आज मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के मौके पर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी साहिबगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओझा टोली घाट पर पहुंचकर गंगा स्नान किया. गंगा स्नान के बाद बाबूलाल मरांडी ने मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने मुक्तेश्वर घाट पर स्थित मंदिर की साफ-सफाई भी की.
प्रधानमंत्री ने दिया है साफ-सफाई का निर्देश, खुद भी हुए सक्रिय
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सफाई के महत्व पर गौर करने का आह्वान किया है. उन्होंने सभी मंदिरों में सफाई और ज्योति जलाने का आह्वान किया है. इसी कड़ी में आज बाबूलाल मरांडी मंदिर की सफाई के लिए पहुंचे थे. कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर के सफाई अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने मंदिर के फर्श को स्वयं साफ किया था.
दही चूड़ा का सेवन किया
साहेबगंज मंदिर में पूजा अर्चाना और मंदिर की साफ-सफाई के बाद बाबूलाल महादेवगंज स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष रामदरश यादव के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने दही-चूड़ा का सेवन किया. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश तिवारी, कमल भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता आदि मौजूद थे. बता दें कि बाबूलाल दो दिवसीय दौरे पररविवार को साहिबगंज पहुंचे हैं. बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, चंद्रभान शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, संजय पटेल ने भी गंगा नदी में डुबकी लगाई.
Leave a Reply