आपकी योजना-आपकी सरकार-सरकार आपके द्वार : शिविरों में आवेदन दे दे कर थका दिव्यांग, आज भी पेंशन से मोहताज़

Posted by

Share this on:

झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश पर पंचायतों में आयोजित हो रहे कार्यक्रम आपकी योजना-आपकी सरकार,सरकार आपके द्वार में बीते शुक्रवार को हुटाप पंचायत सचिवालय परिसर में लगे शिविर में एक दिव्यांग आनंद साव, उम्र- करीब 50 वर्ष, पिता- स्व. लक्ष्मण साव, ग्राम- हुटाप टोला भदई टांड ने कहा कि चार बार सरकार के द्वारा लगने वाले शिविर में पेंशन के लिए आवेदन जमा किए हैं फिर भी आज तक मेरा पेंशन नहीं चालू हुआ है.

दिव्यांग व्यक्ति ने कहा कि वो किसी तरह लोगों से पैसे मांगकर अपना गुजारा करता है. ऐसे में कोई भी आखिर कब तक मेरा सहयोग करेगा.
वहीं, शिविर में मौजूद बीडीओ विजय कुमार से उक्त विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से आनंद साव का दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं बना है, जिसके कारण आनंद साव का पेंशन स्वीकृति में परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इनकी समस्या का समाधान हो जाएगा और इनका पेंशन भी स्वीकृत की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *