गरुड़ आई हॉस्पिटल में 2 फरवरी को निःशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

Posted by

Share this on:

L19 DESK : गरुड़ आई हॉस्पिटल, पुंदाग (अरगोड़ा-कटहलमोड़ रोड) में जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 2 फरवरी (रविवार) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आंखों और दांतों से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

गरुड़ आई हॉस्पिटल के को-फाउंडर और डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा, “हमारा प्रयास है कि इस शिविर के माध्यम से समाज के गरीब और वंचित वर्ग को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएं. स्वास्थ्य सेवा सबके लिए सुलभ होनी चाहिए, और इसी संकल्प के तहत यह पहल की जा रही है.”

वहीं, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी सिंह ने बताया कि शिविर में दांतों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. दांतों की सफाई, उपचार और परामर्श की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि लोग अपने दंत स्वास्थ्य को लेकर अधिक जागरूक हो सकें.

गरुड़ परिवार समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक अपनी चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. सभी जरूरतमंदों से अपील है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *