हजारीबाग जिले में आज सुबह एक दुखद घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दरअसल, यह हादसा एक स्कूल वैन और बस की टक्कर की वजह से हुई है. एक्सीडेंट के बाद स्कूल वैन पलट गई, जिसमें एक दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना कटकमसांडी थाना क्षेत्र में हुई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार की सुबह एक ओमनी वैन और एक बस की सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में ओमनी वैन के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
घटना की सूचना पाकर, कटकमसांडी थाना क्षेत्र के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू पांडेय, और कटकमसांडी की मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे. इन सभी लोगों ने मिलकर सभी घायलों को हजारीबाग के स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. इस दुर्घटना में घायल हुए बच्चों का इलाज वहां जारी है. वहीं, कई बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे संत अगस्टिन प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा के छात्र हैं और वे वैन से प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा पढ़ने के लिए आ रहे थे. यह दुर्घटना सुबह लगभग आठ बजे के आसपास हुई थी. इस दुर्घटना के बाद, बच्चों के परिजनों के बीच अफरातफरी मच गई और लोग रोने-चिल्लाने लगे. कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
Leave a Reply