झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Jharkhand) में तृतीय दीक्षांत समारोह (Third Convocation Ceremony) 28 फरवरी को होना है, ऐसे में कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर के. बी. दास ने झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन (Chief Minister Champai Soren) से मुलाक़ात कर उन्हें तृतीय दीक्षांत समारोह के आयोजन की जानकारी दी और समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया. कुलपति के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल होने का आश्वासन भी दिया.
ग़ौरतलब है कि झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय 28 फ़रवरी को अपना तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है. दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के नये भवन के अन्तर्गत नवनिर्मित विशाल सभागार में होगा.
भवन एवं सभागार में समारोह संबंधी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति का कार्य तेज़ी से चल रहा है. एकेडमिक काउंसिल, एक्ज़ीक्यूटिव काउंसिल के सदस्यों, विशेष आमंत्रित अतिथियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं मीडिया कर्मियों के लिए निर्धारित स्थलों पर बैठने का इंतज़ाम कर लिया गया है.
वहीं, व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन, अभियंताओं की टीम और विभिन्न समितियों के सदस्य तथा पूरा विश्वविद्यालय परिवार युद्धस्तर पर दिन- रात कार्य कर रहा है.
Leave a Reply