एसीबी की बड़ी कार्रवाई: हजारीबाग सदर एसडीओ शैलेश कुमार के आवास और दफ्तर पर छापा

Posted by

Share this on:

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार सुबह हजारीबाग सदर एसडीओ शैलेश कुमार के गिरिडीह स्थित आवास और हजारीबाग समाहरणालय में उनके दफ्तर पर छापा मारा। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बड़गाईं अंचल जमीन मामले से जुड़ी भ्रष्टाचार की जांच के तहत की गई है।

एसीबी ने एक साथ कई जगहों पर की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम बुधवार को दो हिस्सों में बंटी और एक साथ छापेमारी की। एक दल गिरिडीह में एसडीओ के आवास पर पहुंचा, जबकि दूसरा दल हजारीबाग समाहरणालय स्थित उनके दफ्तर गया| छापेमारी के दौरान करीब 8 एसीबी अधिकारी दफ्तर में थे और उन्होंने जमीन से संबंधित कई कागजात की जांच की। इसके अलावा, गिरिडीह स्थित आवास पर भी इतनी ही संख्या में अधिकारी मौजूद थे। छापे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी को भी अंदर या बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई।

अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई

सूचना के अनुसार एसीबी ने हजारीबाग और गिरिडीह के अलावा रांची और चाईबासा में भी शैलेश कुमार से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बड़गाईं अंचल जमीन मामले में पहले ही बरयातू थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। शैलेश कुमार, जो राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं, पहले बड़गाईं अंचल और बोरमो के एसडीओ रह चुके हैं। उनके परिवार में उनके पिता रिटायर्ड अफसर हैं और भाई रिंकू सिन्हा गिरिडीह में मार्बल का कारोबार करते हैं।

एसीबी की लंबी जांच प्रक्रिया

एसीबी बड़गाईं जमीन मामले की जांच पिछले कई दिनों से कर रही है। इस मामले में जिन आरोपियों को जमानत दी गई है, उनकी भी जानकारी इकट्ठा की गई है। एसीबी की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें 60 से अधिक अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं।

एसडीओ शैलेश कुमार अपने घर में हैं मौजूद

इस समय सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार अपने आवास पर ही मौजूद हैं, और उनके दफ्तर के कर्मी भी छापेमारी टीम को सहयोग कर रहे हैं। दफ्तर को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है और बाहरी लोगों की एंट्री को पूरी तरह से रोक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *