,

PM मोदी 22 जनवरी को इस समय करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, ट्रस्ट की ओर से संतों को भेजा जा रहा है विशेष आमंत्रण

Posted by

Share this on:

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है. मंदिर निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है. भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी भी जोरो शोरो से चल रही है. आपको बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को रामलला को मंदिर में विराजमान कराया जाएगा. ऐसे में अब प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लोगों को आमंत्रण भेजना शुरू कर दिया गया है. 

4000 से ज्यादा संत होंगे शामिल 

मिली जानकारी के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा देशभर के 4000 से ज्यादा संतों को न्योता भेजा जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इन्हें विशेष आमंत्रण पत्र भेजना शुरू भी कर दिया गया है. 

21 जनवरी से पहले पहुंचना होगा अयोध्या

वहीं, अनुष्ठान में जुड़ने के लिए संतों को 21 जनवरी से पहले ही अयोध्या बुलाया गया है. ताकि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. इशके लिए ट्रस्ट की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. इस भव्य कार्यक्रम पर पूरे देश और दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. इसके अलावा वीआईपी मेहमानों के लिए भी अलग से तैयारी की जा रही है ताकि किसी को भी कोई दिक्कत नहीं हो. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तीन दिवसीय विशेष आयोजन में देश के सभी प्रमुख साधु संत मौजूद होंगे.

पीएम मोदी इस समय करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी के अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य खास मेहमान मौजूद रहेंगे. वहीं, मंदिर के अंतिम चरण का काम, रामलला के विराजमान होने के बाद शुरू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *