,

बिहार उप-चुनाव में जन सुराज ने निभाया वादा, बेदाग एवं योग्य हस्तियों को उतारा : शैलेश सिंह

Posted by

Share this on:

समस्तीपुर : बिहार में चार सीटों पर हो रहे उप-चुनाव में जन सुराज ने अपने वायदे के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए नये, बेदाग, योग्य एवं प्रबुद्ध वर्ग के नामचीन लोगों को चुनाव मैदान में उतारा है। इन उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा से विपक्षी पार्टियों के पेशानी पर पसीने साफ दिखाई दे रहे हैं। उक्त बातें जन सुराज विचार मंच समस्तीपुर के सह समन्वयक भारतीय डाक सेवा को जन जन तक नये सिरे से पहुंचाने वाले सेवा निवृत जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ शैलेश कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कही।

आपको बता दें कि अगामी उप-चुनाव को लेकर सभी चारो सीटों पर जीत सुनिश्चित बताते हुए उन्होंने कहा कि उप चुनाव में जन सुराज ने बेलागंज से मो. अमजद, इमाम गंज से डाॅक्टर जीतेन्द्र पासवान, तरारी से किरण सिंह एवं रामगढ़ विधानसभा सीट से सुनील सिंह कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

दरअसल, ये सभी अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठित योग्य और जन मानस के लिए सहज व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि मो. अमजद अपने क्षेत्र के प्रख्यात राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। जन सुराज के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार डाॅक्टर जीतेन्द्र पासवान जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं तथा कोविड 19 में मुफ्त चिकित्सा सेवा के लिए सुर्खियों में रहे हैं। जबकि तरारी विधानसभा की प्रत्याशी किरण सिंह समर्पित एवं लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं, और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव व स्टार प्रचारक रह चुके हैं तथा 2019 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में बक्सर से भाग्य की आजमा चुके हैं, उस चुनाव में इन्हें 80000 हजार वोट मिले थे।

श्री सिंह ने कहा की एक तरफ जनसुराज ने नये, सुशिक्षित और बेदाग चेहरों को मौका दिया है, वहीं दूसरी तरफ शेष सभी दल ने हमेशा की तरह पुर्व राजनीतिज्ञों के संबंधियों या दागी लोगों पर दांव खेला है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *