नवादा: डॉ. ए.वी. बालिगा मेमोरियल ट्रस्ट और कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 19 सितंबर 2024 को होटल पार्क, थाना रोड, नवादा में एकदिवसीय हितधारक समूह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में समाजिक संस्थाएँ, शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्डलाइन, बच्चे, युवा और CACL के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो सके और नवादा को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने की दिशा में संयुक्त प्रयासों को तेज करना था।
बैठक में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों और चुनौतियों पर चर्चा की। इसमें इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि किस प्रकार योजना बनाकर बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। इसके साथ ही नवादा को बाल श्रम मुक्त और एक आदर्श जिला बनाने की दिशा में ठोस रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि सभी हितधारक मिलकर निरंतर प्रयास करेंगे ताकि एक सुरक्षित, शिक्षित और बाल श्रम मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।
Leave a Reply