,

तमाड़ के लोधमा गांव में एक भी मरीज डायरिया से पीड़ित नहीं पाया गया : चिकित्सा पदाधिकारी

Posted by

Share this on:

रांची जिला अंतर्गत तमाड़ प्रखंड क्षेत्र के लोधमा गाँव में डायरिया फैलने की सूचना पर तमाड़ अस्पताल की टीम चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी सावित्री कुजूर के नेतृत्व में चिकित्सकों की दल गांव पहुंची। चिकित्सक टीम का नेतृत्व तमाड़ के अंचलाधिकारी अतुल रंजन भगत कर रहे थे। टीम ने पूरी जांच के बाद कहा कि गाँव में एक भी ग्रामीण डायरिया से पीडित नहीं पाया गया। चिकित्सक की टीम ने बारी-बारी से ग्रामीणों की शारारिक जांच की, मगर एक भी ग्रामीणों के बीच डायरिया के लक्षण नहीं पाए गए।

दूषित जल और शराब के सेवन से हुई मौत : चिकित्सा पदाधिकारी

इधर, चिकित्सा पदाधिकारी सावित्री कुजूर ने बताया यहां के ग्रामीण दूषित जल का सेवन करते है और अधिकतर ग्रामीण शराब का भी सेवन करते है। जिसके कारण लूज मोशन की समस्या हुई होगी, दूषित जल या फूड प्वाइजनिंग के कारण लोग बीमार पड़ रहे है।

इन लोगों की हुई मौत

लोधमा गांव में मोगाला मछुआ और उसकी पत्नी कुंती देवी, बैसाखी देवी की मौत लूज मोशन के कारण हुई थी। इसमे एक महिला की मौत गायनिक समस्या के कारण हुई थी। अंचल अधिकारी अतुल रंजन ने बताया कि गांव में जल मीनार द्वारा जल आपूर्ति की जाती है लेकिन किसी कारण वश जल मीनार खराब पड़ा हुआ है। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा किसी को नहीं दी गई है। जल्द ही जल मीनार को ठीक कराया जाएगा, जिससे यहां के लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *