केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 30 नवंबर, 2023 को रांची आएंगे. अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह आज शाम साढ़े चार बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद अमित शाह एयरपोर्ट से ही हजारीबाग के लिए रवाना हो जाएंगे. अमित शाह के आगमन को लेकर पूरे जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. वहीं, बड़े अधिकारियों को भी अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए गए हैं.
बीएसएफ के राइजिंग डे परेड में होंगे शामिल
बता दें कि अमित शाह, 1 दिसंबर को हजारीबाग में बीएसएफ के राइजिंग डे परेड में शामिल होंगे. ऐसे में अमित शाह के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय की ओर से की जा रही है.
जानिए अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम 4.30 बजे रांची स्थित, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर ही कुछ देर रूकने के बाद अमित शाह हेलिकॉप्टर से सीधे हजारीबाग के लिए निकल जाएंंगे. हजारीबाग के मेरू स्थित बीएसएफ कैंप में ही वो रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके अगले दिन यानी 1 दिसंबर को अमित शाह, बीएसएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राइजिंग डे परेड में शिरकत करेंगे. वहीं, कार्यक्रम के बाद वे बीएसएफ के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी कर सकते हैं.
शुक्रवार को ही वापस जाएंगे अमित शाह
अमित शाह 1 दिसंबर को बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस में शामिल होने के बाद, बीएसएफ के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग कर सकते हैं. मीटिंग के बाद अमित शाह सीधे हेलिकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट आएंगे और उसके बाद वहां से ही दिल्ली के रवाना हो जाएंगे.
Leave a Reply