Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. कई दिनों से चल रहे पार्टी में टूट की खबर अब सच हो गई है. शिबू सोरेन की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी, जामा विधायक सीता सोरेन ने जेएमएम से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
पार्टी से नाराज चल रही थी सीता सोरेन
मिली जानकारी के अनुसार सीता सोरेन नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से पार्टी से खासा नाराज थी. ऐसे में आज यानी 19 मार्च, 2024 को उन्होंने शिबू सोरेन को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव नजदीक है. सियासी उठापटक के बीच सीता सोरेन का इस्तीफा, झारखंड का सियासी पारा बढ़ा सकता है.
Leave a Reply