झारखंड में पहली बार आंखों से जुड़ी सारी बीमारियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल की शुरुआत की जा रही है। यह अस्पताल झारखंड वादियों को विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा से जुड़ी सारी सुविधाएं प्रदान करेगा। अस्पताल के संस्थापक सदस्य डॉ मीनाक्षी सिंह ने कहा कि गरुड़ आई हॉस्पिटल का उद्घाटन झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुदेश महतो के द्वारा 20 अक्टूबर, 2024, दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा। मौके पर कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।
हमारे अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक अनुभवी टीम होगी, जो विभिन्न प्रकार की नेत्र संबंधी समस्याओं का निदान और इलाज करने में सक्षम हैं। यहां रोगियों को सबसे उन्नत तकनीकों का उपयोग करके किफायती और प्रभावी नेत्र-चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अस्पताल के निर्माण पर बात करते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने कहा “हमारा उद्देश्य है कि हमारे अस्पताल के माध्यम से सभी को उच्च-स्तरीय नेत्र-चिकित्सा सेवाएँ प्राप्त हों ताकि जो व्यक्ति भी आंख की परेशानियों से जूझ रहा है वो स्पष्ट और साफ देख सके।”
गरुड़ आई सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल टीम के अनुभवी डॉक्टर और संस्थापक सदस्य समीर कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य झारखंड की जनता को आंखों से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान एक छत के नीचे उपलब्ध कराना है।
वहीं, फाउंडिंग मेंबर अमित कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य जनता को बेहतर इलाज मुहैया कराने के साथ ही आंखों से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक भी करना है। जागरुकता और सही समय से इलाज मिलने से लाखों आंखों की रोशनी बचाई जा सकती है। इसके लिए हम आने वाले दिनों में विभिन्न तरह के कैंपेन भी चलाएंगे।
Leave a Reply