,

लोकसभा चुनाव 2024 : चतरा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी KN Tripathi ने मां नगर भगवती मंदिर में की पूजा अर्चना

Posted by

Share this on:

कांग्रेस पार्टी ने बीते मंगलवार को चतरा लोकसभा क्षेत्र से केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) को अपना प्रत्याशी घोषित किया. अपने नाम की घोषणा होने के बाद केएन त्रिपाठी आज लातेहार जिला के नगर गांव में स्थित मां नगर भगवती मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और मां से जीत का आशिर्वाद मांगा.

वहीं, लोकसभा प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि आज रामनवमी के पर्व के दिन मां नगर भगवती का स्मरण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मां भगवती की कृपा प्रत्येक नागरिक पर बना रहे और उनके जीवन में सुख शांति की प्राप्ति हो इसकी कामना की.

चंदवा पहुंचने पर कांग्रेसियों ने केएन त्रिपाठी का किया गर्मजोशी से स्वागत

इसके अलावा चंदवा पहुंचने पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान के नेतृत्व में उनका गर्मजोशी से स्वागत कर उत्साह वर्धन किया, इसके बाद वह भद्रकाली मंदिर इटखोरी के लिए रवाना हो गए.

ये रहें उपस्थित

इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, मोफिल खान, लखन जायसवाल, प्रशांत भगत, हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष लाडले हसन, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष अमीर हयात, बारीयातू प्रखंड अध्यक्ष  रिगन प्रसाद, राजकिशोर सिंह, नंदकिशोर यादव, सुरेंद्र पासवान, रिंकू खान, अख्तर अंसारी, मोतिउर रहमान, बजरंगी सिंह, मंजू देवी समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *