,

झारखंड सरकार परीक्षा बेचने के बाद अब अबुआ आवास को बेचने की कर रही तैयारी: सुदेश महतो

Posted by

Share this on:

पश्चिमी सिंहभूम/रांची : आजसू पार्टी की ओर से पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोरहपुर प्रखंड के पोस्ट ऑफिस मैदान, रायकेरा, झंगडपुर में संकल्प सभा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस सभा में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो भी पहुंचे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

पढ़ाई, दवाई और न्याय के क्षेत्र में बेहतर काम के बिना राज्य का विकास अंसभव :  सुदेश महतो  

उन्होंने कहा कि खतियान की दुहाई देने वाली सरकार साढ़े चार साल में स्थानीय, नियोजन, विस्थापन बनाने में नाकाम रही है. सरकार लोगों की भावना को समझने और जीवन स्तर में बदलाव लाने में भी असफल है, सरकार ने संस्कार बदल दिए. गठबंधन सरकार लोगों के मन में सरकार होने का एहसास नहीं करा पाई. राज्य के समुचित विकास के लिए पढ़ाई, दवाई और न्याय के क्षेत्र में बेहतर काम करने की जरूरत है. पढ़ाई, दवाई और न्याय के क्षेत्र में बेहतर काम के बिना राज्य का विकास अंसभव है.

आनंदपुर के प्रखंड प्रमुख दिलशर खाखा ने थामा आजसू का दामन

मनोहरपुर में आयोजित मिलन समारोह में आनंदपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलवर खाखा ने आजसू का दामन थामा. दिलवर के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की.

विकास के नक्शे पर कोल्हान पीछे : सुदेश महतो

सुदेश कुमार महतो ने कहा कि राजनीति में मूल्यांकन आवश्यक है. कोल्हान क्षेत्र ने राज्य को कई मंत्री, मुख्यमंत्री दिए, लेकिन विकास के नक्शे पर कोल्हान पीछे रह गया. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास के चयन प्रक्रिया में ग्राम सभा को नजरअंदाज करना गलत है. जिस सरकार की उम्र 6 महीने की है वो जनता को अगले 6 साल का आश्वासन दे रही है. परीक्षा बेचने के बाद इनकी तैयारी अबुआ आवास को बेचने का है. गरीबों को मिलने वाला आवास पहले से पक्के मकान वालों को मिलेगा. अबुआ योजना अब बबुआ योजना बन कर रह गया है. मुख्यमंत्री जी को भी इस मामले में सफाई देने की आवश्यकता पड़ गई है.

जनता अब इस अराजक सरकार से मुक्ति चाहती है : सुदेश महतो

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी वर्ग के लोग राज्य में फैली अराजक व्यवस्था के सामने लाचार महसूस कर रहे हैं. लोक सेवक अधिकारी जनता के मालिक बन बैठे है. बिना किसी संकोच के वो कहते हैं कि हम देकर आए हैं, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. जनता बस उनकी मनचाही पोस्टिंग में लगे पैसों की भरपाई करने का माध्यम हो गई है, जनता अब इस अराजक सरकार से मुक्ति चाहती है.

सुदेश महतो का हुआ भव्य स्वागत

मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय संकल्प सभा सह मिलन समारोह में शामिल होने रांची से मनोहरपुर जाने के क्रम में विभिन्न स्थानों पर पार्टी पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, डॉ. रीना गोड्सरा, प्रो. रवि शंकर मौर्य, राजू सांडिल, बिरसा मुंडा, शिव प्रताप सिंह देव, नंदलाल विरुआ, शंकर सिंह मुंडा, रामलाल मुंडा, कन्हैया सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *