,

रामगढ़ में राहुल गांधी ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों का किया अपमान : सुनीता चौधरी

Posted by

Share this on:

रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी (MLA Sunita Choudhary) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” पर नहीं बल्कि “भारत तोड़ो अन्याय यात्रा” पर हैं.

सुनीता चौधरी ने कहा कि कांग्रेसियों की शुरुआत से ही वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान करने वाली मानसकिता रही है,  जिसका जीता-जागता उदाहरण आज रामगढ़ के पावन धरती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के दौरान देखने को मिली.

रामगढ़ विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बैनर पोस्टर में महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगी रहती है लेकिन राहुल गांधी जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रामगढ़ से गुजरे तब वो ना ही झारखंड के प्रख्यात सिद्ध पीठ मां छिन्नमस्तिके रजरप्पा मंदिर के दरबार पहुंचे, ना ही रामगढ़ में स्थापित लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा, महात्मा गांधी की प्रतिमा, महात्मा गांधी की समाधि स्थल, बाबा भीमराव अम्बेडकर, रामगढ़ की हृदय स्थल सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा ओर ना ही वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और ना ही माल्यार्पण किया, इतना ही नहीं वो अपने काफिले की गाड़ी से उतरना भी उचित नहीं समझे. ऐसे में राहुल गांधी ने ना सिर्फ रामगढ़ की पावन धरती बल्कि पूरे भारत देश का अपमान किया है. महापुरुषों के अपमान से रामगढ़ की जागरूक जनता काफी दुखी है.

इसके साथ ही विधायक ने कहा कि पटेल चौक में भी लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के दौरान कांग्रेसियों के द्वारा इसका विरोध किया गया था लेकिन हम धन्यवाद देते हैं रामगढ़ की जनता का जिन्होंने पटेल जी की प्रतिमा लगाने में आजसू पार्टी के द्वारा की गई आंदोलन में साथ दिया था, तभी जाकर लोक पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पटेल चौक पर स्थापित हो पाई थी . जहां एक ओर पटेल जी की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सम्मान देने का काम किया है तो वहीं एक और कांग्रेसियो के द्वारा हमेशा उनका अपमान करने का काम किया गया है , यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो अन्याय यात्रा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *