,

ईडी के सावलों का जवाब 20 जनवरी को देंगे सीएम हेमंत सोरेन, यहां होगी पूछताछ?

Posted by

Share this on:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने जमीन घोटाले मामले में ईडी के समन का जवाब दे दिया है. दरअसल, बींते सोमवार यानी 15 जनवरी  को, मुख्यमंत्री सचिवालय का कर्मचारी पत्र लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा. जिसके बाद से ही यह माना जा रहा है कि सीएम ने आगामी 20 जनवरी को सीएम हाउस में पूछताछ के लिए ईडी को बुलाया है. हालांकि, मुख्यमंत्री सचिवालय के कर्मचारी के पत्र में क्या था इसका साफ-साफ खुलासा नहीं हो सका है. 

13 जनवरी को ईडी ने सीएम को भेजा था आठवां समन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में ईडी ने अब तक आठ बार समन भेजा है, सातवें समन तक मुख्यमंत्री ने ईडी कार्यालय में हाजिर होने से इनकार किया था. जिसके बाद आठवें समन में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम को 16 से 20 जनवरी तक की तारीख तय कर समय और जगह पूछताछ के लिए खुद बताने को कहा. ईडी ने कहा कि आप दो दिन में बताएं कि आप कब पूछताछ के लिए फ्री हैं और हम कहां आपसे पूछताछ करने पहुंचे.  

राजनीति से प्रेरित है समन 

जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को पहला समन 14 अगस्त को जारी किया गया था, जिसके बाद सीएम की ओर से सुप्रीम कोर्ट और फिर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी और समन को अनुचित बताया गया था. सोरेन ने उच्च न्यायालय में दावा किया था कि समन राजनीति से प्रेरित है और इसका एकमात्र उद्देश्य सीएम के खिलाफ झूठे आरोप लगाना है. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *