गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का निधन, मुबंई के अस्पताल में ली आखिरी सांस 

Posted by

Share this on:

गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की बड़ी बहन, राजेश्वरीबेन का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है. बहन की मौत की खबर मिलते ही अमित शाह ने अपने सभी कार्यक्रमों को 2 दिनों तक के लिए रद्द कर दिया है.

बता दें कि राजेश्वरीबेन लंबे समय से बीमार थी, उनकी उम्र 60 साल थी. उनका निधन सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ है. अमित शाह के बहन की मौत की जानकारी बीजेपी के सीनियर पदाधिकारी ने दी है, उन्होंने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि गृहमंत्री की बड़ी बहन राजेश्वरीबेन का निधन हो गया है, जिसके कारण गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम 2 दिनों तक के लिए रद्द कर दिए गए हैं.

अहमदाबाद में होगा अंतिम संस्कार

गृहमंत्री अमित शाह की बहन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के थलतेज घाट पर किया जायेगा. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उनका संस्कार आज ही किया जाएगा या कल होगी. बता दें कि बहन की निधन के समय शाह एक मकर संक्राति उत्सव में भाग लेने के लिए अहमदाबाद में थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *