रांची : यह एक ऐतिहासिक स्थल है जो हमेशा हमें अपने हक और अधिकार के लिए लड़ने को प्रेरित करता रहेगा. अंग्रेजों के शोषण, अत्याचार एवं गलत नीतियों के खिलाफ बिगुल फूंकने के साथ ही लोगों को गोलबंद कर अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष करने वाले झारखंडी माटी के लाल शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. वीर क्रांतिकारियों ने कुबार्नी के हद तक संघर्ष का मिसाल पेश किया है. उन्होंने कहा कि देश ऋणी है उन क्रांतिवीरों का जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. भारत भूखण्ड के लिए जो कृत किया है यह हमेशा लोगों के जेहन में बना रहेगा, युवाओं को वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राज्य और देश के निर्माण में योगदान देना चाहिए.
उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने चुटुपालू स्थित शहीद स्थल पर शहीद शेख भिखारी और शहीद टिकैत उमराव सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित कर कही. इस दौरान पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, महासचिव सह गोमिया विधायक लंबोदर महतो सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें.
इसके बाद सुदेश कुमार महतो शहीद टिकैत उमराव सिंह की जन्मस्थली ओरमांझी के खटंगा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी प्रतिमा में माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जिस माटी के लिए इन वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी दी है उनके परिजनों का सम्मान सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. आदर्श ग्राम की परिकल्पना भारत भूखण्ड के लिए वीर शहीदों ने जो कृत किया है यह हमेशा लोगों के जेहन में यादगार बना रहे इसके लिए हमने आदर्श ग्राम के अतर्गत ग्राम संसद, मुलभूत संरचना के साथ-साथ विकास के सभी आयामों को स्थापित करने की योजना का प्रारंभ किया था जो अब तक अधुरा है. उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए लेकिन राज्य सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है.
पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ. बी. के. चांद
हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. के. चांद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने उनके योगदानों को याद करते हुए कहा कि झारखंडी हितों और सवालों पर हमेशा मुखर रहने वाले चांद साहब का पार्टी के प्रति योगदान अतुलनीय और अविस्मरणीय है. उन्होंने पार्टी के विचारों और सिद्धान्तों को जन जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस दौरान राजेंद्र मेहता,भारत काशी, ज्ञान सिन्हा,डॉ सुधीर यादव,आदिल अजीम, जुबेर आलम, संजय महतो, बनमाली मण्डल मुख्य रूप से उपस्थित थें.
Leave a Reply