Ind vs SA : सिराज की गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरी

Posted by

Share this on:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी बेहतरीन लय में दिखी. भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 55 रन, जैसे छोटे स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मो. सिराज ने 6 विकेट लिए. सिराज के स्विंग के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जूझते नजर आए. सिराज ने नौ ओवर में 15 रन देकर छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

सिराज ने लिए 6 विकेट, मुकेश और बुमराह ने झटके 2-2 विकेट 

भारतीय गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दक्षिण अफ्रीका के सभी बल्लेबाज महज 55 रन के स्कोर पर सिमट गए. भारतीय टीम की ओर से सिराज ने 9 ओवर में पंद्रह रन देकर 6 विकेट झटके. वहीं, बुमराह ने 8 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके. सिराज और बुमराह के अलावा मुकेश कुमार ने भी 2 विकेट लिए. 

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी का सबसे छोटा स्कोर

टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम का किसी एक पारी में यह सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया था. साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के सामने 79 रनों पर ढेर हो गई थी. उस मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके थे.

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका टीम : डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *