बिहार : कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट और डॉ. ए. बी. बलिगा मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 22 दिसंबर 2023 को एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक का आयोजन नवादा में किया गया. बैठक में सरकारी पदाधिकारी, पंचायती राज के सदस्य एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्यों एवं कायक्षेत्र के ग्रामीणों, युवाओं ने भाग लिया.
इस बैठक में बच्चों के अधिकार एवं उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कैसे कार्य किया जा सकता है, इसपर सबने अपना अनुभव साझा किया. कार्यक्रम की शुरुआत कोशिश के सचिव रूपेश ने कार्यक्रम के उदेश्य एवं विषय वस्तु पर चर्चा के साथ किया. डिस्ट्रिक्ट स्किल मैनेजर पवन कुमार ने स्किल डेवलपमेंट और श्रम विभाग के योजनाओं पर अपनी बात रखी. वहीं, चाइल्ड प्रोटेकसन ऑफिसर मुकेश कुमार ने बाल विवाह और बाल मजदूरी से छुटकारा के लिए संस्था और DCPU के सहोगात्मक कार्यशैली की बात की.
सीएसीएल (कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर) के रिजनल कोऑर्डिनेटर सुप्रिया कुमारी ने बैठक के दौरान कहा कि बाल मजदूरी के खिलाफ सीएसीएल संयुक्त रूप से कार्य कर रही है ताकि आने वाले समय मे पूरा भारत बाल मजदूरी से मुक्त हो. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाल मजदूर मुक्त राष्ट्र की कल्पना हम तभी कर सकते हैं जब हम सब मिलकर इस ओर अपने कदम बढ़ाएंगे.
वहीं, इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नारायण पासवान, इबरना नाज, मंजु देवी, शीला कुमारी ने कार्यक्षेत्र में आने वाले समस्याओं के बारे में अपना अनुभव साझा किया. बैठक में कार्यक्षेत्र के समस्या और इसके समाधान पर सरकारी अधिकारी एवं संस्था के बीच समन्वय बनाकर योजना बनाने का निश्चय लिया गया.
इस जिला स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवादा के जिला परिषद वीणा देवी, चित्रकोली पंचायत के मुखिया पूजा देवी, हरदिया पंचायत की पंचायत समिति रेशमी देवी, बीआरपी के. के. सिंह, आधिवक्ता निशा गुप्ता, CWC सदस्य सुधा रानी, हेल्थ मैनेजर अनिल कुमार, यूथ प्रोफेशनल राज कुमार, सामाजिक संस्था के पूजा कुमारी, मंजु देवी, सेराज वॉमेंस नेटवर्क से उर्मिला कर्ण,कोशिश संस्था से रूपेश, विजयकांथ, प्रकाश कुमार, मौसम कुमारी, संजय राजवँसी, गोपाल कुमार, ललन रिकीयाशन, राजेश कुमार उपस्थित थे.
Leave a Reply