बीते 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की. चुनावी नतीजों के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मध्यप्रदेश के नए सीएम कौन होंगे इसका फैसला बीजेपी की ओर से नहीं हो पाया है.
हालांकि, सामाचार एजेंसी एएनआई और दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि 11 दिसंबर यानी की सोमवार को मध्यप्रदेश के नए सीएम के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. नए सीएम के नाम की घोषणा बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान किया जाएगा. बता दें कि यह बैठक सोमवार यानी 11 दिसंबर को ही होना है और इसी दिन पता चल पाएगा की मध्यप्रदेश का सीएम कौन होगा?
बता दें कि मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को घोषित हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक बार फिर बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिली थी. वहीं, एक सप्ताह के बाद भी बीजेपी ने सीएम पद के नाम का ऐलान नहीं किया है. इसी बीच मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को होनी है.
समाचार एजेंसी एएनआई और दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार 11 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक भोपाल में होगी जहां इस बैठक में मध्यप्रदेश के नए सीएम के नाम की घोषणा होगी.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार
Leave a Reply