भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 01 दिसंबर को चौथा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. आपको बता दें कि पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. ऐसे में अगर भारत आज का मुकाबला जीत जाती है तो भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.
भारतीय टीम में हुए चार बदलाव
बता दें कि चौथे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम में चार बदलाव किए हैं. टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि इस मुकाबले के लिए टीम में चार बदलाव किए गए हैं. टीम में गेंदबाज मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा और दीपक चाहर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है.
भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एरॉन हार्डी, बेन मैकडरमॉट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा.
Leave a Reply