आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड के आठ लाख लोग राज्य से बाहर मजदूरी करने शौक से नहीं जाते हैं. सरकार अपनी गलत नीतियों के चलते लोगों को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल है यही कारण है कि यहां के युवा पलायन के लिए मजबूर हैं. मुख्यमंत्री को सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी रोजी रोटी के लिए बाहर न जाए, उन सभी के लिए यहां रोजगार का सृजन करे सरकार. सरकार दिखावे में नहीं हकीकत पर फोकस करे.
रांची स्थित उनके आवासीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने ये बातें कही. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता रोशनलाल चौधरी के नेतृत्व में बड़कागांव विधायक के प्रशासनिक प्रतिनिधि समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की.
पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के एजेंडा व विचार से लोग जुड़ रहे हैं. पूरे राज्य से लोग लगातार पार्टी में शामिल हो रहे हैं. आज पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों के अनुभव का लाभ मिलेगा, इन्हें जनता के हक की लड़ाई लड़ने और उनके अधिकार की बात को सरकार तक पहुंचाने का मंच आजसू पार्टी देगी.
सुदेश महतो ने कहा कि राज्य का नेतृत्व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने में विफल है, जिसका खामियाजा आज प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. यह सरकार सिर्फ अखबार में चल रही है. मुख्यमंत्री को राज्य का नहीं सिर्फ अपना विकास दिख रहा है. आदिवासी मतलब एक परिवार नहीं, आदिवासी सरकारी खुराक और साड़ी, धोती पर चलने वाला समाज नहीं.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन का जमा और निष्पादन का मूल्यांकन कर बताए. हम हमेशा गांव के लोगों की बात करते हैं और सरकारी योजना गांव, घर तक पहुंचे हमेशा से हमारी सोच यही रही है. वर्तमान में योजना के चयन में ग्राम सभा कहां है, सरकार को इस बात का जवाब जनता को देना होगा. उन्होंने ने कहा कि केंद्रीय समिति और पार्टी के भावी कार्यक्रमों की घोषणा जल्द की जाएगी. केंद्रीय समिति में युवा जोश और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के अनुभव का समागम देखने को मिलेगा.
इन्होंने ली सदयस्ता
बड़कागांव विधायक प्रशासनिक प्रतिनिधि गिरेन्द्र प्रसाद, तलस्वार पंचायत अध्यक्ष निरोज करमाली, प्रखण्ड संगठन मंत्री अशोक शर्मा, संजय कुमार, कुलदीप विश्वकर्मा, दीपक कुमार, अवधेश कुमार, हेमदेव राणा, अनिल तिर्की, रोशन तिग्गा, अशोक ठाकुर, लखित कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं ने थामा पार्टी का दामन.
Leave a Reply