आजसू पार्टी का गुमला विधानसभा स्तरीय मिलन समारोह संपंत्र, चार दर्जन जनप्रतिनिधियों ने थामा पार्टी का दामन

Posted by

Share this on:

राजधानी रांची स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आज यानी 27 नंवबर को गुमला विधानसभा स्तरीय मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान  बोनिफास कुजूर के नेतृत्व में चार दर्जन जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सह पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो भी मौजूद रहें. वहीं, इस दौरान सुदेश महतो ने पार्टी सदस्य और आर्यकर्ताओं को संबोधित किया. सुदेश महतो ने कहा कि राज्य का हर व्यक्ति राज्य सरकार से दुःखी है. सरकार के काम करने के गलत तरीके के चलते राज्य की तरक्की की रफ़्तार एकदम रुक सी गई है. आज जनप्रतिनिधियों की बात भी सरकार नहीं सुन रही है जिस वजह से पंचायत, गांव, कस्बों का भी विकास थम गया है. लोग जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए भटक रहे हैं.

राज्य के गरीब को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं : सुदेश महतो

सुदेश महतो ने कहा कि सरकार की असली तस्वीर प्रखंड व अंचल कार्यलय और थानों के काम करने के तरीके से मालूम पड़ती है. कोई भी अधिकारी बिना पैसे लिए एक काम नहीं करता है. यही वजह है कि जरूरतमंद गरीब को आवास जैसे मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती है और जिसके पास पैसे हैं उसके पास सभी सुविधाएं भी हैं. जमीन की हेराफेरी से लेकर जाली प्रमाण पत्र बनाने तक सभी काम पैसे वालों के आसानी से हो रहे हैं और अगर दस बीस बार चक्कर लगाने के बाद गरीब का काम हो भी जाए तो वहां के अधिकारी ऐसा बर्ताव करते हैं जैसे उन्होंने गरीब आदमी पर एहसान कर दिया हो. हमारी लड़ाई इसी व्यवस्था को उखाड़ फेखने की है. गुमला क्रांतिकारियों की धरती है चाहे वो बात देश की आज़ादी की हो या झारखंड आंदोलन की या फिर देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बदलिदान देने की यहां के युवा सबसे आगे खड़े होते हैं उनके इस जज्बे से बाकी युवओं को हौसला और प्रेरणा मिलती है.

पलायन शौक नहीं मजबूरी है : सुदेश महतो
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज राज्य पलायन का दंश झेल रहा है. लगभग हर घर का बच्चा कमाने के लिए दूसरे राज्य में है. पलायन शौक नहीं मजबूरी है. पलायन को रोकने के लिए सबसे पहले हमें शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर गांव और कस्बों से शिक्षा के अभाव को दूर करना होगा. शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने की जगह इस सरकार ने विद्यालयों को खिचड़ी और पास स्कूल बना कर रख दिया है. जहां बच्चे पढ़े या नहीं उन्हें पास कर दिया जा रहा जिससे आने वाली पीढ़ी के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. आज कई ऐसे विद्यालय हैं जो सिर्फ एक पारा शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. यह सरकार की नीयत ही नहीं है नए शिक्षकों को बहाल करने की, गलत नीतियों के चलते इनके निकाले गए नियुक्ति विज्ञापन रद्द हो जाते हैं.

एससी, एसटी और ओबीसी के हित की बात करने वाली सरकार खराब शिक्षा व्यवस्था से सबसे ज्यादा नुकसान इन्ही वर्गों से आने वाले गरीब बच्चों का कर रही है जो इन स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं. आज हमारे खनिज से दूसरे राज्य रोशन हो रहे हैं और हमारा युवा बेरोजगारी की आग में जल रहा हैमुख्य रुप से केन्द्रीय सदस्य प्रमोद खलखो, जिलाध्यक्ष दिलीप नाथ साहू महासचिव आनन्द गुप्ता अजय मोती जिला सचिव सद्दाम हुसैन जिला उपाध्यक्ष पिंकी कुजूर प्रखंड सचिव दीप्ती रोज लकड़ा पार्टी में शामिल होने वाले मुख्य रूप से महेश्वर बैगा पूर्व प्रत्याशी गुमला विधानसभा तेरेसा खेस पंचायत समिति सदस्य रायडीह अरविंद एक्का पंचायत समिति सदस्य कातिंग मैक्सिमा केरकेट्टा पंचायत समिति सदस्य बारडीह अनीता देवी पंचायत समिति सदस्य मालम दिलीप एक्का पंचायत समिति सदस्य छिछवानी प्रमोद खलखो उप प्रमुख चैनपुर शिवनारायण पूर्व प्रखंड आजसू महासचिव नीतीश सिद्धेश्वर सिंह, कमला सिंह जिला सचिव कांग्रेस, विजय दास झामुमो पंचायत पदाधिकारी ,अरुण पांडा समाजसेवी तस्लीम अंसारी ,किरण कुमारी ,भगवती उरांव ,हरिनंदन उरांव ,गांधोरी देवी, शीला देवी ,सीताराम मुंडा मुखिया सह प्रखंड सचिव,राजू मुंडा कृष्ण उरांव पंचायत समिति बामदा ईश्वर अमीन बजरंग गोसाई ,फरमान आलम ,महबूब आलम ,जुबेर आलम, राजू मुंडा, ईश्वर ,अमीन ,फगुआ ,गुंदर मुंडा, सीता मुंडा, चंद्रनाथ महतो, तारकेश्वर सिंह ,बैजनाथ सिंह, बालेश्वर मुंडा ,भगवान मुंडा ,वीरेंद्र उरांव, मुख्य रुप से पार्टी का दामन थामा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *