भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानी 25 नवंबर को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस (Tejas) में उड़ान भरी है.
तेजस में उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पहले ट्विटर पर लिखा, “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.’
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर चैनल पर भी तेजस यात्रा की तस्वीर शेयर की है.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IAF की ड्रेस में दिखाई दे रहे थे. पीएम के प्रशंसक उनकी इन तस्वीरों को काफी शेयर भी कर रहे हैं.
आपको बता देंं कि तेजस लड़ाकू विमान की यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी कर चुकी हैंं.
पीएम मोदी लड़ाकू विमान की यात्रा के बाद काफी खुश नजर आ रहे थें.
Leave a Reply