26 और 27 नवंबर को होगा “आदिवासी युवा महोत्सव” कार्यक्रम में ये होंगे मुख्य अतिथि, जानिए पूरी डिटेल्स

Posted by

Share this on:

झारखंड की राजधानी रांची में “आदिवासी युवा महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में किया जाएगा. वहीं, अगर कार्यक्रम की बात करें तो, इसका आयोजन 26 और 27 नवंबर, 2023 को  दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक होगा.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड के माटी की खुशबू यानी यहां की संस्कृतिक पहचान को सारे विश्व में फैलाना है. इस मंच में माध्यम से क्षेत्रीय कलाकारों को बेहतर अवसर प्रदान करना है ताकि वो अपने कला को दुनिया के सामने प्रदर्शित कर सकें. इस प्रोग्राम में पारंपरिक नृत्य के लिए संताल उरांव, मुंडा, हो, खड़िया, भुइंहार मुंडा समाज से कलाकार आएंगे.

साथ ही साथ रॉक बैंड शो के लिए दीपक तिर्की (चक दे बच्चे सिंगिंग रियलिटी शो-2008 के विनर), एल्विन रोजारिओ एंड टीम, अतर्पित बैंड, साउंड ऑफ मुंडा ( मुंडा भाषा में ), तिरियो बैंड (खड़िया भाषा में), राजू सोरेन और टीम (संताली भाषा में) और अन्य टीमें आएंगी जो अपने मॉडर्न म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स से ट्रेडिशनल थीम में शो कर के लोगों को झुमाएंगे. ट्राईबल एंटरप्रेन्योर मेला सह डिबेट/पैनल डिसकसन, लीडरशिप डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम, कैरियर कॉउंसलिंग, ट्राइबल फैशन शो,  इत्यादि का भी आयोजन होगा.

इस महोत्सव में झारखंड सरकार के सांस्कृतिक निदेशालय, पर्यटक, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, द्वारा झारखंड के कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया गया है.

कार्यक्रम का आयोजन NGO “मानव कल्याण”, द्वारा और को-आर्डिनेट “इंडिजीनस वेलफेयर सोसाइटी” और मैनेज “ट्राइबल युथ फेस्ट टीम – 23” कर रही है. वहीं, इस आयोजन के मुख्य स्पॉन्सर सरला बिरला यूनिवर्सिटी, महिलोंग, रांची हैं.

बता दें कि कला संस्कृति विभाग के मंत्री हफीजुल हसन 27 नवंबर को मुख्य अतिथि के तौर पर आएंगे. वहीं, कार्यक्रम के पहले दिन यानी 26 नवंबर को मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निमंत्रित किया गया है. बतौर विशिस्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री बंधू तिर्की और मांडर विधानसभा की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को आमंत्रित किया गया है.

आयोजक समिति सदस्य

  1. अजित लकड़ा ( अध्यक्ष )
  2. कृष्णा लकड़ा ( महासचिव )
  3. शशि पन्ना ( सचिव )
  4. बिनोद कच्छप ( कोशाध्यक्ष )
  5. पंकज भगत ( कोशाध्यक्ष )
  6. प्रतीत कच्छप ( संयोजक )
  7. आकाश बाड़ा ( संयोजक )
  8. बिपिन टोप्पो- जिप सदस्य ( संरक्षक सह सलाहकार )
  9. अमरनाथ लकड़ा ( संरक्षक सह सलाहकार )
  10. अनिल अमिताभ पन्ना ( संरक्षक सह सलाहकार )
  11. नितिन तिर्की ( संरक्षक सह सलाहकार )
  12. कुणाल किशोर उरांव( संरक्षक सह सलाहकार )
  13. अल्बीन लकड़ा( संरक्षक सह सलाहकार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *