,

रांची के जिकरा फॉल में सेल्फी लेने के चक्कर में छात्र की गई जान, अभी तक नहीं मिला शव

Posted by

Share this on:

रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में स्थित जिकरा फॉल में रविवार को एक छात्र के डूब जाने की खबर है। छात्र की पहचान आईटीआई मेजर कोठी के पास रहने वाले आर्यन उरांव के रूप में हुई है।

गोस्सनर कॉलेज में बीए का छात्र था आर्यन उरांव 

बता दें कि, आर्यन उरांव अपने दोस्तों के साथ जिकरा फॉल घूमने आया था। वह गोस्सनर कॉलेज में बीए का छात्र था। रविवार को, आर्यन अपने दोस्तों प्रिंस मुंडा, अभिषेक मुंडा, आशीष केरकेट्टा, अभिजीत टोप्पो, पुलकित भगत और पंकज रजक के साथ मोटरसाइकिल से फॉल देखने आया था। सभी दोस्त जिकरा फॉल के नीचे गए, जहां आर्यन सेल्फी ले रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया।

पुलिस ने आर्यण को निकालने का किया था प्रयास

हादसे के बाद, आर्यन के दोस्तों ने बैगी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बुढ़मू पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आर्यन को पानी से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

NDRF को दी गई सूचना

थाना प्रभारी रितेश राज ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है। इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई है, जो सोमवार को जिकरा फॉल पहुंचेगी और खोज अभियान को तेज करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *