प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर थे, इस दौरान उन्हें खराब मौसम की वजह से हवाई मार्ग की जगह सड़क मार्ग से जमशेदपुर सभा करने जाना पड़ा. इस निर्णय पर अब जेएमएम ने भाजपा पर सवालिया निशान खड़ा किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खौफ इतना बढ़ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को सड़क मार्ग से जनसभा में जाने पर विवश होना पड़ा।
बता दें कि मौसम की खराब स्थिति के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रांची एयरपोर्ट से जमशेदपुर के गोपाल मैदान सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी थी। इतनी लंबी यात्रा आमतौर पर कोई भी प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से नहीं करते हैं.
पीएम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ : जेएमएम
मनोज पांडेय ने आरोप लगाया कि लगभग 120 किलोमीटर लंबी सड़क यात्रा, जिसकी सूचना पहले से नहीं दी गई हो, यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
बीजेपी नेताओं को लग रहा है हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से डर
पांडेय ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं को डर है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी जमशेदपुर की जनसभा में नहीं पहुंचे, तो चुनाव में उनकी हार निश्चित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का डर इतना बढ़ गया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को भी खतरे में डाला जा रहा है।
Leave a Reply