झारखंड के धनबाद जिले में एक फ्लिपकार्ट (FlipKart) कर्मचारी को अपराधियों ने गोली मार दी और रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। घटना टाटा जामाडोभा के निकट धनबाद के पाथरडीह थाना क्षेत्र के बी टाइप क्षेत्र में हुई।
पीड़ित की स्थिति को देखते हुए किया गया RIMS रवाना
सूत्रों के अनुसार, अपराधी 6 की संख्या में बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने फ्लिपकार्ट के कर्मचारी मुकुल कुमार मिश्रा पर गोली चलाई, जो सिंदरी के निवासी हैं। कर्मचारी के बैग में 8 से 9 लाख रुपये थे, जिनकी लूट की गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को SNMMCH अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें RIMS रेफर कर दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पाथरडीह थाना क्षेत्र में हुई इस गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ASI विनोद सिंह ने पुष्टि की है कि मामले की जांच चल रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply