रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में स्थित विद्यानगर के श्रीनगर चौक के पास मंगलवार को एक अपराधी ने दिनदहाड़े चाकू के बल पर एक युवती से मोबाइल छीन लिया। घटना के तुरंत बाद, युवती ने शोर मचाया, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अपराधी को पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों ने की अपराधी की पिटाई, पुलिस को सौंपा
वहीं, पकड़े गए अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाइल और चाकू बरामद हुए। इसके बाद, स्थानीय लोगों ने उसे जमकर धुनाई की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधी को गिरफ्तार कर थाना ले गई। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सुजीत कुमार के रूप में की गई है।
Leave a Reply