CM हेमंत सोरेन ने वकीलों से किया वादा निभाया, महाधिवक्ता ने प्रेस वार्ता क्या-क्या कहा पढ़िए

Posted by

Share this on:

झारखंड राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने हेमंत सोरेन सरकार द्वारा वकीलों के लिए शुरू की गई योजनाओं की सराहना की है. उन्होंने बताया कि राज्य में 164 वकील पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं. नए वकीलों को पहले प्रति महीने एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब पांच हजार रुपए किया गया है.

उन्होंने बतलाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के वकीलों के साथ सीधा संवाद किया था और उनकी पीड़ा सुनी थी. उसी दौरान उन्होंने वकीलों से यह वादा किया था कि वे वकीलों को स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा से जोड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया.

ऐसा करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य 

झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां वकीलों को सरकार अपनी योजनाओं से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है. राज्य के लगभग 15 हजार वकील ट्रस्टी कमिटी के सदस्य हैं. फिलहाल स्वास्थ्य बीमा के लिए सरकार ने 13 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया है.

लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की दिशा में भी पहल की जाएगी

महाधिवक्ता ने जिला बार संघ और वकीलों के हित में कार्यरत अन्य संघों से यह आग्रह किया है कि वे राज्य के सभी वकीलों को सरकार की योजनाओं से जोड़ें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की दिशा में भी पहल की जाएगी. उक्त बातें महाधिवक्ता राजीव रंजन के द्वारा झारखंड हाई कोर्ट स्थित सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *