झारखंड की स्थानीय राजनीतिक पार्टी, आजसू की युवा इकाई, रांची के प्रभात तारा मैदान में कल झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यक्रम में राज्यभर से पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा शामिल होंगे. इसके अलावा पार्टी राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं से बायोडाटा फॉर्म भी भरवा रही है. कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आजसू के सभी विंग अपनी पूरी ताकत से लगे हुए हैं. वहीं, युवा आजसू की मानें तो उनके पास अभी तक एक लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं ने अपना बॉयोडाटा (ऑनलाइन और ऑफलाइन) जमा किया है. वहीं, पार्टी के द्वारा कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सात लाख बेरोजगार युवाओं के शामिल होने की बात कही गई है.
युवा आजसू के राज्य संयोजक अमित कुमार ने कही थी ये बात
बीते 3 सितंबर को युवा आजसू द्वारा किए गए प्रेस वार्ता में युवा आजसू के राज्य संयोजक अमित कुमार ने कहा था कि 8 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्यभर से सात लाख शिक्षित बेरोजगार युवा शामिल होंगे. वहीं, शिक्षित बेरोजगारों का डेटा पार्टी, वर्तमान सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन तक पहुंचाने का काम करेगी. इस माध्यम से हेमंत सोरेन तक राज्य के शिक्षित बेजोरगार युवाओं की संख्या को बताया जाएगा.
24 अगस्त से 7 सितंबर तक युवा आजसू ने चलाया बॉयोडाटा संग्रह अभियान
राज्य के बेरोजगार युवाओं का डेटा इकट्ठा करने के लिए युवा आजसू के द्वारा बीते 24 अगस्त से आज 7 सितंबर तक पूरे राज्यभर में बॉयोडाटा संग्रह अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऑफलाइन फॉर्म जमा कर रहे हैं और ऑनलाइन भी फॉर्म भरा जा रहा है. रांची में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पहले पूरा शहर होडिंग्स से भरा पड़ा है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या सच में सात लाख शिक्षित बेरोजगार युवा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या युवा आजसू के दावे खोखले साबित होंगे.
Leave a Reply